खड्डा: कुशीनगर में कार्तिक पूर्णिमा पर 'सौ काशी, एक बांस़ी' का महापर्व, बासी नदी में आस्था की डुबकी लगाने उमड़े लाखों श्रद्धालु
कुशीनगर के सिंघापट्टी गाँव स्थित ऐतिहासिक बासी नदी तट पर आज से शुरू हुआ कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र मेला—जहाँ आस्था का सागर उमड़ पड़ा है।मान्यता है कि भगवान श्रीराम जब जनकपुर से विवाह के बाद अयोध्या लौट रहे थे, तब उन्होंने बासी नदी के तट पर रात्रि विश्राम किया था व अगले दिन स्नान-पूजन के बाद जनकपुर के लिए प्रस्थान किया था।इसी वजह से यहाँ का यह मेला धार्मिक है