इन दिनों हाथियों का झुंड विगत रात हेस्सा सुरनिया के टेपसार बासा निवासी वीरसिंह हेमब्रम के घर तोड़ धान खा गए इसके अलवे दुरुला हेमब्रोम, सतारी हेमब्रोम व पैकिंराय हेमब्रोम का घर का दरवाजा तोड़ कर अनाज खा गए सभी का पी एम आवास था, अच्छा था उस रात हाथियों के डर से गाँव के पुराने घर मे सो गए थे नहीं तो जान माल का नुकसान हो जाता, ग्रामीण रातजगा कर रहे है