निवाई: #निवाई दहलोद से डोई की ढाणी नयागांव ललवाड़ी श्रीरामपुरा जानेवाली रोड के बीच में बना पुल टूटा, दर्जन गांवों का संपर्क कट
Niwai, Tonk | Sep 3, 2025 निवाई क्षेत्र के दहलोद ग्राम पंचायत से डोई की ढाणी, नयागांव, ललवाड़ी और श्रीरामपुरा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बना पुलिया भारी बारिश के कारण टूट गया है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते दहलोद से डोई की ढाणी के बीच बनी रपट नुमा पुलिया का बड़ा हिस्सा आज बह गया है। इससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। पुलिया टूटने से सबसे ज़्यादा परेशानी स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों को होगी। इसके अलावा, रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए भी ग्रामीणों को लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा। बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुलिया की मरम्मत कराने या इसके स्थान पर न