पाली: NH-44 स्थित सजनाम तिराहा के पास कंटेनर की टक्कर से गोभी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, मचा हड़कंप
Pali, Lalitpur | Nov 19, 2025 नेशनल हाईवे 44 स्थित सजनाम तिराहा के पास गोभी से लदा हुआ ट्रक बुधवार सुबह करीबन 8:00 बजे, ओवरटेक करते समय कंटेनर की मामूली टक्कर से अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों द्वारा तत्काल ही ट्रक में फंसे हुए चालक एवं परिचालक को बाहर निकल गया। साथ इसकी सूचना हाईवे एंबुलेंस को दी गई। ताकि घायलों को इलाज के लिए भेजा जा सके।