हरिद्वार: गैस प्लांट के पास शराब के नशे में वाहन चलाना पड़ा भारी, पुलिस ने सिखाया सबक, कार को किया सीज और काटा चालान
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गैस प्लांट के पास से शराब के नशे में कार चलाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया तो शराब की पुष्टि भी हुई। इसलिए पुलिस ने उसकी कार को सीज कर दिया और साथ ही उसका चालान भी काटा गया है। आरोपी का नाम नरेंद्र राजपूत है जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है। पुलिस ने सख्त हिदायत दी है।