इटारसी जबलपुर रेल मार्ग स्थित बंगलिया फाटक के पास गुरुवार शुक्रवार दरमियानी रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना इटारसी-जबलपुर रेलखंड के डाउन ट्रैक पर हुई। शव को जप्त कर करीब 12.30 बजे पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया। मृतक की पहचान आवाम नगर डायवर्सन रोड निवासी सदन परते के रूप में हुई है। युवक मकानों में सेटिंग लगाने का काम करता था।