ऑल इंडिया सरना धर्म की ओर से छोटाआस्ति, बादलगोड़ा, बेसवारपहाड़ी सहित अन्य स्थानों पर माघ माह के प्रथम दिन “माघ मुलूग मिद – आमी बीर–सोड़े जोम मिलोन” के माध्यम से आदिवासी नववर्ष धूमधाम से मनाया गया। पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड के विभिन्न स्थलों पर इस अवसर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।