क्षेत्र के गांव फरेंजी में 30 सितंबर को ट्रैक्टर से खेत जुतवाने के लिए 60 वर्षीय किसान होरीलाल शाक्य पुत्र गोविंद प्रसाद गए थे।उन पर तेज गड़गड़ाहट के साथ खेत पर ही अचानक बिजली गिर गयी।जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए।सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए सैफई ले गए जहां उनका इलाज चल रहा था।तबियत सही होने पर परिजन उनको घर ले आये थे लेकिन एक सप्ताह पूर्व उनकी तबिय.....