मेरठ: फलावदा में सार्वजनिक रास्ते पर दबंगों ने लगाया गेट, विरोध करने पर धमकी दी; न्याय के लिए परिवार एसएसपी ऑफिस पहुँचा
Meerut, Meerut | Nov 14, 2025 मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र में दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने सार्वजनिक रास्ते पर अवैध गेट लगाकर ग्रामीणों की आवाजाही रोक दी। ग्रामीणों द्वारा गेट हटाए जाने के बाद दबंगों ने रंजिश में एक परिवार को निशाना बनाना शुरू कर दिया।