जौरा: एमएस रोड पर रामेश्वरी की माता के पास यात्री बस से निकला धुआं, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
Joura, Morena | Dec 19, 2025 जौरा शहर में एमएस रोड पर रामेश्वरी की माता के पास यात्री बस में से निकला दुआ यात्रियों में मचा हड़कंप। जानकारी के अनुसार बता दें कि सबलगढ़ की ओर से मुरैना की ओर जा रही एक यात्री बस में से अचानक बस के नीचे से धुआं निकलने लगा धुआं इतना तीव्र था कि यात्रियों में धुआं को देखकर हड़कंप मच गई स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल।