हनुमान चौराहे मारवाड़ जंक्शन पर मवेशी की चपेट में आने से बाइक सवार गादाना गांव निवासी गोविंद पुत्र वेना राम गंभीर घायल हो गया और बाइक सहित खाई में जा गिरा, राहगीरों की ने 108 को सूचना दी सूचना से 108 मौके पर पहुंची एवं घायल को राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई और चिकित्सा उपचार में जुटे हे पुलिस मौके पर पहुंचीं।