छोटी-सी जान… और आसमान जैसे दर्द का साया छत से गिरकर मासूम अंशिका गंभीर, मायागंज रेफर — सतघरा गांव खामोश दुआओं में डूबा बांका जिला के अमरपुर प्रखंड के सतघरा गांव में गुरुवार दोपहर लगभग 2:00 बजे एक ऐसा हादसा हुआ जिसने हर दिल को चीर कर रख दिया। प्रेम कुमार यादव की तीन वर्षीय मासूम पुत्री अंशिका कुमारी धूप में छत पर खेल रही थी—जैसे हर बच्चा खेलता है।