बल्देवगढ़ का ऐतिहासिक किला देखने नए वर्ष के शुभारंभ पर दिनभर दर्शकों की भीड़ लगी रही।संपूर्ण मध्य प्रदेश में बल्देवगढ़ का किला प्रसिद्ध है।दूर-दूर से किला देखने के लिए दर्शक बल्देवगढ़ पहुंचे।थाना प्रभारी प्रीति भार्गव के द्वारा बताया गया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से किला परिसर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया।