चनपटिया: मनुआपुल थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, पेड़ से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत
मनुआपुल थाना क्षेत्र के पतरखा–नौरंगिया मुख्य मार्ग पर ब्रह्म स्थान के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। रविवार के सुबह 7 बजे जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र की है ।