वाड्रफनगर: हाथी से आमना-सामना: ग्रामीण जान बचाते हुए भागा, गिरकर गंभीर घायल
वाड्राफनगर रविवार वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगवानपुर में बिती रात 12 बजे हाथी के अचानक सामने आ जाने से अफरा-तफरी मच गई। हाथी को देखकर एक ग्रामीण जान बचाने के लिए दौड़ा, इसी दौरान गिर पड़ने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ग्रामीण की पहचान रामलाखन पिता रामपत गोड के रूप में हुई है। वन विभाग की मदद से सिविल अस्पताल वाड्राफनगर में भर्ती कराया गया है