मिल्कीपुर के कनावा गांव में विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगा कर विद्युत उपभोक्ताओं को वन टाइम सेटलमेंट योजना का लाभ दिया गया। गुरुवार को शाम 4 बजे अवर अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि गांव के 20उपभोक्ताओं का ओटीएस रजिस्ट्रेशन किया गया। एक लाख 15हजार रूपये के करीब राजस्व वसूली की गई। विद्युत बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं को ब्याज में 100 व मूलधन में 25 % छूट दी गई।