पुल्ला गुमदेश: विकास खंड लोहाघाट के मंगोली में आदमखोर गुलदार की लोकेशन पांचवें दिन भी ड्रोन कैमरे में नहीं मिली, लोग दहशत में हैं
रविवार को अपराह्न तीन बजे वन विभाग के रेंजर नारायण दत्त पांडेय ने बताया कि गुलदार का पता लगान के लिए ड्रोन कैमरा और 10 से ज्यादा ट्रेप कैमरों का सहारा लिया जा रहा है, लेकिन गुलदार अभी भी पकड़ से बाहर है। जंगल में लगाए गए तीन पिंजड़ों के आसपास भी गुलदार नहीं फटक रहा है।