जगन्नाथपुर: 320G सड़क में जगन्नाथपुर बाईपास सड़क के लिए रैयतों ने असहमति जताई
जगन्नाथपुर के जिन्तुगाड़ा मौजा के रैयतों का वंशावली कुर्सीनामा सत्यापन हेतु मौजा मुण्डा सोमनाथ सिंकु की अध्यक्षता में 320G बोकना हाथी चौक से हाटगम्हरिया सड़क में जगन्नाथपुर बाईपास सड़क हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी जगन्नाथपुर की उपस्थिति में रैयतों हितबद्धों, ग्रामीणोंके साथ ग्राम सभा की एक बैठक हुई. बैठक में रैयतों की ओर से जिन्तुगाड़ा के रैयत सन्नी