रामपुर नैकिन: सीधी जिले के अगडाल सहित कई गांवों में झमाझम बारिश, जिले में अब तक लगभग 27 इंच वर्षा
सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम अगडाल सहित विभिन्न क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई है जिसके बाद आज गुरुवार के दिन की जानकारी के अनुसार कुल मिलाकर 27 इंच वर्षा हुई।