असंतुलित होकर बाइक सवार गिरा, इलाज के दौरान मौत सेवापुरी। कपसेठी थाना के कुरु चौराहे पर सोमवार की देर रात लगभग 11.30 बजे बाइक से जा रहा युवक अचानक असंतुलित होकर गिर पड़ा आसपास के लोग इसकी सूचना डायल 112 व उसके परिजनों को दी सूचना पर परिजन तथा पीआरबी पुलिस पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से बसनी स्थित राजकीय अस्पताल पर भेजा।