देवरी: नगर के कुसुम बिहार इलाके में घर में मिला एक युवक का शव, जांच में जुटी देवरी थाना पुलिस
Deori, Sagar | May 16, 2025 देवरी में घर में मिला 35 वर्षीय युवक का शव, देवरी के कुसुम बिहार इलाके के एक घर में युवक का मिला है। शुक्रवार की बारह बजे देवरी थाने से मिली जानकारी के अनुसार नगर की कुसुम बिहार कालोनी में रहने वाले भोजराज गौड़ 35 वर्ष का शव रख में पड़ा मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा है।