घोड़ाडोंगरी: अनकावाड़ी पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप, ₹5.50 लाख की सड़क पर ग्रामीणों का गुस्सा, घटिया निर्माण की शिकायत
घोड़ाडोंगरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनकावाड़ी में सोमवार दोपहर 1 बजे ग्रामीणों ने पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए घोड़ाडोंगरी जनपद में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत द्वारा 5,50,000 रुपये की राशि से बनाई गई सीसी रोड में भारी अनियमितता और निम्न स्तरीय सामग्री का उपयोग किया गया है।