भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गौर गांव निवासी राहुल ने बताया कि भाई अभिषेक बाइक से गुरुवार शाम करीब 4 बजे रिश्तेदारी में मोहम्मदपुर जा रहा था। गांव के पास मुगल रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। घायल को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।