जिले में रविवार को सीजन का पहला धुंध छाने से सुबह के वक्त सर्दी का असर तेज हो गया। सुबह साढ़े नौ बजे तक धुंध का असर रहा। इससे वाहन चालकों को दिन में भी लाइटें जलानी पड़ी। वातावरण में कोहरा छाने से रबी फसलों को फायदा होगा। इस मौसम को रबी फसलों की लिहाज से काफी अनुकूल माना जा रहा है। जिले में करीब छह लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बिजाई हुई है।