कुदरा: कुदरा पुलिस ने बालू लदे 6 ट्रकों को पकड़ा, सूचना पर पहुंची जिला खनन पदाधिकारी मामले की जांच में जुटी
Kudra, Kaimur | Nov 19, 2025 रोहतास से यूपी की तरफ जा रहे हैं 6 बालू लदे ट्रकों को कुदरा पुलिस ने सूचना पर पकड़ लिया इन ट्रकों से काफी मात्रा में पानी गिर रहा था,इसकी सूचना तत्काल कुदरा पुलिस द्वारा खनन विभाग को दी गई,जहां खनन अधिकारी मामले की जांच में जुट गई,कुदरा थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बुधवार की दोपहर 2:29PM बजे फोन पर बताया कि ट्रकों को जब्त कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया है।