सकेनिया क्षेत्र के ग्राम बामनपुरी में मग्गर सिंह (35) नामक युवक सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिला। परिजन उन्हें काशीपुर अस्पताल ले गए।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी अमरजीत कौर ने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाया है कि मुखबिरी के शक में उनके पति को साजिश के तहत जहरीला पदार्थ खिलाकर मारा गया है।