रीठी: रीठी कटनी मुख्य मार्ग पर रूड मूड के पास यात्री बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत
Rithi, Katni | Nov 27, 2025 कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के रीठी कटनी मुख्य मार्ग एक सड़क हादसे में यात्री बस ओर ट्रक की सीधी भिड़त हो गई हादसे में यात्री बस में सवार यात्रियों में चीख बुखार मच गई गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है सभी लोग सुरक्षित हैं घटना आज गुरुवार सुबह करीब 11/15 बजे हुई है