सिरसागंज: पालिका मार्केट में ड्राई क्लीनर्स स्वामी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, कपड़ों से मिले लगभग 30 हजार रुपये ग्राहक को लौटाए
फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज के पुराने बस स्टैंड स्थित पालिका बाजार में एक ड्राई क्लीनर ने ऐसा काम किया। जिसे सुनकर हर कोई उसकी ईमानदारी की प्रशंसा कर रहा है। रूपम ड्राई क्लीनर्स के स्वामी धर्मवीर सिंह को ड्राई क्लीनिंग के लिए आए एक ग्राहक की जैकेट की जेब से लगभग 30 हजार रुपये मिले। जिसे उन्होंने बिना किसी लालच या देर किए वापस कर दिया।