फिरोज़पुर झिरका: गांव अगोन के पास अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरोजपुर झिरका पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम महेश पुत्र गिर्राज प्रसाद निवासी शाहपुर खेडा हैं जो बैग को चैक किया तो बैग के अन्दर पव्वा मार्का संतरा मिले जिनको बैग से बाहर निकालकर गिनती की तो बैग मे कुल 48 पव्वे (12 बोतल) शराब देशी सन्तरा मिली।