महागामा थाना क्षेत्र के कुसमी गांव के पास मंगलवार को एक टेम्पू के अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय वाहन में कई लोग सवार थे, लेकिन दो ही बच्चों को स्पष्ट चोटें आईं। घायलों में गुलाम रब्बानी (16 वर्ष), पिता मोहम्मद मिनहाज, निवासी लोगाय—जो दुर्घटना में पैर में चोट लगने से घायल हो गए।वहीं दूसरी घायल रोशन खातून है।