इटारसी के न्यू यार्ड स्थित रेल लाइन की पुलिया के पास 6 जनवरी को मिली अज्ञात युवती की पहचान रविवार को सुबह करीब 9 बजे तक नहीं हो सकी है। घटना से जुड़ा एक वीडियो ओर रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है वीडियो 4 जनवरी का रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है जहां युवती एक काले रंग के शूट में बाल्टी लिए हुए अन्य युवक के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है ।