विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास में मंगलवार को बंदियों ने प्रथम ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ को समर्पित एक अत्यंत सुंदर और प्रतीकात्मक सैंड आर्ट तैयार की। जिसने राजस्थान की संस्कृति, रंगों और गौरव को अनूठे रूप में प्रदर्शित किया। जेल अधीक्षक पारस जांगिड की प्रेरणा से जेल परिसर के उद्यान क्षेत्र में निर्मित इस सैंड आर्ट में दिवस के लोगो के अनुरूप राजस्थान की प