हमीरपुर: राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए युवाओं का चयन 21 नवंबर को सलासी में किया जाएगा
नेशनल यूथ फेस्टिवल-2026 के अंतर्गत राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए जिला हमीरपुर के प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया 21 नवंबर को सुबह 10 बजे सलासी स्थित जिला भाषा अधिकारी कार्यालय एवं संस्कृति सदन के परिसर में आरंभ होगी। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विवेक वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव की 6 प्रतियोगिताओं-समूह लोक नृत्य, समूह लोक गान, भाषण। कहानी ल