भैंसदेही क्षेत्र के ग्राम धामनगांव में सिहार निवासी अरमन उईके की डाक्यूमेंट्स की फाइल गुम हो गई थी फाईल में युवक के आधार कार्ड से लेकर शिक्षण संस्थानों की मार्किट सहित अहम् दस्तावेज थे। फाईल धामनगांव के श्रीराम रेसटारट संचालक रामदिन लहरपुरे को मिली। युवक को सुचना देखर दस्तावेज की फाइल लौटाई। वहीं युवक ने दस्तावेज मिलने पर श्री लहरपुरे का आभार व्यक्त किया।