अंबाह–सागर सड़क हादसे में शहीद हुए मुरैना पुलिस जवान परिमाल सिंह तोमर का गुरुवार को नखती गांव में भावपूर्ण अंतिम संस्कार किया गया। पार्थिव देह पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में शोक फैल गया। परिजनों और ग्रामीणों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। हादसे में परिमाल सिंह सहित चार पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। ग्रामीणों ने कहा कि उनका बलिदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।