जलेसर: गांव भटियार में खेत में पानी लगाने के दौरान 45 वर्षीय किसान पर आवारा गोवंश ने किया हमला, हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
Jalesar, Etah | Dec 6, 2025 थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव भटियार के रहने वाले 45 वर्षीय किसान विजयपाल शुक्रवार की देर रात्रि खेतों में पानी लगाने गए थे इसी दौरान आवारा ने हमला कर दिया,पड़ोसी खेत में पानी लगा रहे चचेरे भाई ललित कुमार ने जब आवाज सुनी तो है मौके पर दौड़ा और गंभीर अवस्था में परिजन को सूचना कर मौके पर दौड़े तब तक मौत हो गई, शनिवार दोपहर पुलिस ने बॉडी को पीएम के लिए भेजा।