नया खतियान लागू नहीं होने से छतरपुर के रैयत परेशान, सौंपा ज्ञापन छतरपुर (पलामू) : छतरपुर अंचल में नया खतियान त्रुटियुक्त व अधूरा होने से रैयतों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर छतरपुर विकास मंच के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गुप्ता ‘चुनमुन’ ने अंचल अधिकारी की अनुपस्थिति में अंचल के बड़ा बाबू सुशील कुमार कैथल को ज्ञापन सौंपकर त्र