बरकागाँव: बड़कागांव गुरुचट्टी में हिंदू-मुस्लिम समुदाय ने ज़मीन दान कर बनाई एक किमी लंबी सड़क
हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित ग्राम गुरु चट्टी में हिंदू मुस्लिम भाइयों ने मिलकर भूमि दान कर 1 किलोमीटर तक का सड़क निर्माण कर एकता का मिशाल कायम किया. सड़क निर्माण की गई।रविवार को समतलीकरण किया जा रहा था। सड़क निर्माण का नेतृत्व में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सहेश कुमार , पूर्व प्रमुख गुरदयाल महतो