गुलाना: तिंगजपुर में श्मशान मार्ग बदहाल, गंदगी में अंतिम यात्रा, फिसला युवक, लोगों में आक्रोश
ग्राम पंचायत तिंगजपुर में हरिजन मोहल्ले के श्मशान रास्ते की हालत बदतर है। यहां गंदगी और गंदा पानी जमा होने से कीचड़ भरा रहता है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को दोपहर 2 बजे नारायण सिंह मालवीय के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा इसी रास्ते से मुक्तिधाम ले जाई जा रही थी। इस दौरान एक युवक फिसलकर गिर भी गया।