कोरांव थाना क्षेत्र के जादीपुर नथऊपुर गांव में शुक्रवार को बिजली का तार टूटकर गिरने से खूंटे से बंधी दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पशुपालक को भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, ग्राम जादीपुर नथऊपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र बैजनाथ की भैंसें प्रतिदिन की तरह खूंटे से बंधी थीं। अचानक तार टूट कर गिरने से खूंटे में बंधी दो भैंसो की मौत हो गई।