तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लौड़ी तिगैला निवासी 32 वर्षीय राजेश पुत्र हरगोविंद राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि राजेश अपनी ससुराल से लौट रहे थे, तभी अचानक निकली दूसरी बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।