गदागंज क्षेत्र के शहीद पं. अमोल शर्मा सहित अन्य वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को समय 2 बजे गदागंज से मुंशीगंज शहीद स्मारक तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश भरकर सहभागिता की। यात्रा भगवंतपुर चांदनिहा व गदागंज थाने से होती हुई एसडीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर मुंशीगंज रवाना की गई, जहां देशभक्ति नारों से माहौल गूंज उठा