ओम नगर निवासी फौजी ने राना नगर के बड़ौदा बैंक के कर्मियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया, सीएम से कार्रवाई की मांग की
Raebareli, Raebareli | Nov 17, 2025
मिल एरिया थाना क्षेत्र के,ओम नगर निवासी पूनम चंद्र फौजी के साथ,राना नगर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कर्मियों ने,लाखों रुपए की,धोखाधड़ी की थी जिसको लेकर फौजी मीना से भटक रहा था आज,सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलने के बाद सीधे,पुलिस ऑफिस पहुंचा और यहां मीडिया कर्मियों को बयान देते हुए,बैंक कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।जिस पर,पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की।