माँ बगलामुखी मंदिर में पंडितों के द्वारा SDM के खिलाफ आंदोलन किये जाने के बाद शनिवार सुबह 10 बजे SDM सर्वेश यादव ने मीडिया के सामने कहा कि मेरे द्वारा कोई ग़लत टीप्पणी नहीं की गई। मंदिर आर्थिक प्रयोजन का केंद्र बन रहा था मंदिर, मैने रोका तो विवाद हुआ। मंदिर समिति ने जो भी निर्णय लिए गए थे वो भक्तों के सुझाव के आधार पर थे। निष्पक्ष जांच की मांग SDM ने की है।