बरेली: मुकदमा लिखवाने पर परिवार पर लाठी, डंडों, चाकू और तलवार से हमला, पुराने विवाद में बढ़ी रंजिश, कई घायल
भोजीपुरा के धौराटांडा निवासी दामोदर ने एसएसपी देहात से शिकायत में बताया कि राजकुमार आदि के खिलाफ दर्ज मुकदमे की रंजिश में आरोपियों ने घर में घुसकर उस पर, उसके भाई, बेटी, मां और पत्नी पर लाठी-डंडों, चाकू और तलवार से हमला किया। हमले में दामोदर और उसके भाई के हाथ फ्रैक्चर हुए तथा अन्य परिजन भी गंभीर रूप से घायल हुए। आरोपियों की धमकियां अब भी जारी हैं।