हरदोई: ग्राम खेतुई के पास नशे में धुत्त ट्रैक्टर चालक ने कार और पिकअप में मारी टक्कर, खाई में गिरकर हुआ ध्वस्त
Hardoi, Hardoi | Dec 16, 2025 कोतवाली देहात अंतर्गत लखनऊ पलिया हाइवे पर नशे में धुत्त ट्रैक्टर चालक ने अचानक ट्रैक्टर को दाहिने मोड़ दिया जिससे पिकप डाला उससे टकरा गया,टक्कर लगते ही पिकप डाला एक कार से जा टकराया वहीं पिकप में टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर खाई में घुस गया और उसके परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ।