देसूरी: घर में सो रही ममता की जहरीले सांप के काटने से उपचार के दौरान हुई मौत, 4 बच्चों के सिर से उठा ममता का छाया
Desuri, Pali | Nov 18, 2025 गुंडा मांगलिया (सादड़ी) की है। यहां रहने वाली ममता (35) पत्नी जगदीश कुमार अपने घर में सो रही थी। रविवार अलसुबह उसे सोते समय किसी जहरीले जीव ने काट लिया। परिजन उसे निजी हॉस्पिटल इलाज के लिए ले गए। जहां से उसे बाद में सादड़ी के सरकारी हॉस्पिटल ले गए। वहां से रेफर करने परिजन रविवार देर शाम को ममता को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।जहा मौत हो गई जहां