बौसी प्रखंड क्षेत्र में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। सोमवार सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। दिनभर आसमान में कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से लोग घरों में ही दुबकने पर मजबूर हो गए। सोमवार को न्यूनतम पर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं हल्की हवा चलने से भी लोगों को ठंड का एहसास होता रहा। दिन भर धूप नहीं निकली।