बरवाडीह: गारू प्रखंड में शिक्षा विभाग के संजीव कुमार की अत्यधिक कार्यबोझ के कारण हुई मौत
बुधवार की सुबह 11:00 बजे बरवाडीह प्रखंड के रबदी ग्राम निवासी एवं गारू प्रखंड में पदस्थापित शिक्षा विभाग के संकुल संसाधन सेवी स्वर्गीय संजीव कुमार की मौत पर, परिजनों ने आरोप लगाया है कि अत्यधिक कार्यबोझ देने के कारण उनकी मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि उन्हें उनके कार्य के अलावा बीएलओ और जन्म प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का भी कार्य दे दिया गया था।