कुचायकोट: विशम्भरपुर: मटहिनिया बाजार सलेपुर गांव में जमीनी विवाद में मारपीट, दो महिलाओं समेत तीन घायल
गोपालगंज जिला के विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के मटहिनिया बाजार सलेपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पटीदारो के बीच हुई मारपीट में दो महिला समेत तीनों जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में किताब मियां, लेला खातून और रुकसाना खातून शामिल है। जख्मी सभी लोग कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर आज मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे उपचार कराए।